रोहनिया में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, क्षेत्र में हड़कंप

Share this post:

 

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के खलीलपुर स्थित द विंध्यवासिनी विद्यालय के पास मंगलवार की सुबह सड़क किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ अज्ञात लोग रात के अंधेरे में शव को फेंककर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतका के एक हाथ में फ्रैक्चर के निशान थे, जबकि सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें स्पष्ट दिखाई दे रही थीं, जिससे आशंका है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को मौके पर फेंका गया है। सूचना मिलते ही रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक-टोक नहीं है और देसी–विदेशी शराब की कई दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं, जिससे असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights