वरिष्ठ पेंशनरों ने हक़ और सम्मान की लड़ाई तेज की,29 नवंबर को मौन जुलूस, कटोरी-चम्मच बजाकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे

Share this post:

 

वाराणसी, 2 नवंबर 2025 । वरिष्ठ नागरिक पेंशनर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश शाखा, वाराणसी की मासिक बैठक रविवार को नदेसर स्थित लोक निर्माण विभाग परिसर में डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर पांडे ने तथा संचालन जिला मंत्री जयराज बहादुर सिंह ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ पेंशनरों की उपस्थिति रही और सभी ने एक स्वर में पेंशनरों के सम्मान, अधिकार और सुविधाओं की बहाली के लिए दृढ़ संघर्ष का संकल्प लिया।

 

बैठक में वक्ताओं ने प्रांतीय संगठन के निर्देशानुसार 1 नवंबर से 29 नवंबर तक चलने वाले आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की और इसे सफल बनाने को लेकर सामूहिक रणनीति बनाई। वक्ताओं ने कहा कि पेंशनरों ने जीवन का स्वर्णिम काल प्रदेश एवं राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया है, ऐसे में उनके जीवन के संध्या काल में उन्हें उपेक्षा और असुविधा का सामना करना पड़े, यह अस्वीकार्य है। अब पेंशनरों की आवाज़ को हर स्तर पर बुलंद किया जाएगा और सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

आंदोलन की कार्ययोजना

 

पहला चरण (1–15 नवंबर 2025):

पेंशनरों के बीच घर-घर जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें संगठन की मांगें और आंदोलन का उद्देश्य बताया जाएगा।

 

दूसरा चरण (20 नवंबर 2025 से):

संगठन के प्रतिनिधि वाराणसी के सांसदों एवं विधायकों से मिलकर समर्थन पत्र प्राप्त करेंगे एवं समस्या समाधान हेतु दबाव बनाएंगे।

 

तीसरा चरण (29 नवंबर 2025):

कचहरी चौराहे से सर्किट हाउस स्थित बरगद के पेड़ जिला मुख्यालय तक मौन जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान पेंशनर कटोरी और चम्मच बजाकर ध्यानाकर्षण प्रदर्शन करेंगे, जो शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी जनसंवाद का प्रतीक होगा।

 

प्रमुख मांगें

 

बैठक में निम्न प्रमुख मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की अपील की गई—

 

पेंशन कटौती अवधि 15 वर्ष से घटाकर 11 वर्ष की जाए

 

सभी पेंशनरों को डिजिटल परिचय पत्र जारी किए जाएं

 

चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों पर आयकर की कटौती बंद की जाए

 

पं. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्ड पर निजी अस्पतालों में समुचित चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित हो

 

आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियाँ समस्त पेंशनरों पर लागू हों

 

 

वक्ताओं ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और जीवन सुरक्षा का प्रश्न किसी भी प्रकार से समझौते योग्य नहीं है। संगठन शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों पर डटा रहेगा। बैठक के अंत में सभी पेंशनरों ने एकता और अनुशासन बनाए रखते हुए आंदोलन को सफल बनाने की शपथ ली।बैठक को इंजीनियर आनंद लाल, के.एल. शास्त्री, बंसीलाल जायसवाल, दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, उमेश बहादुर सिंह, इंजीनियर कब सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार शर्मा, दुर्गेश चंद्र सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया और पेंशनरों की आवाज़ को मजबूती देने का संकल्प दोहराया।

 

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights