एनडीआरएफ वाराणसी में अंतर-बटालियन वॉलीबॉल व योग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share this post:

वाराणसी, 31 अक्टूबर। 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी में गुरुवार से चार दिवसीय अंतर-बटालियन वॉलीबॉल एवं योग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में एनडीआरएफ की 06वीं, 08वीं, 11वीं और 16वीं वाहिनी की टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कार्यवाहक कमांडेंट एवं द्वितीय कमान अधिकारी श्री संतोष कुमार ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक क्षमता का विकास होता है, बल्कि अनुशासन, धैर्य और टीम भावना भी मजबूत होती है। उद्घाटन के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। मैदान में खिलाड़ियों के बीच दमदार मुकाबले शुरू हुए, वहीं योग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी लचीलापन, संतुलन और मानसिक एकाग्रता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों व अधिकारियों ने बेहतर खेल भावना का परिचय दिया। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights