वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में स्थित राजातालाब कचनार गांव का पंचकोशी मार्ग लंबे समय से खराब सड़क के कारण लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। बरसात के बाद इस मार्ग की स्थिति और दयनीय हो गई है। सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे राहगीरों, विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं लगातार बढ़ते हादसों के खतरे को देखते हुए स्थानीय लोग चिंता में हैं। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि टूटी सड़क के कारण ग्राहक अन्य मार्ग अपनाने को मजबूर हैं, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मार्ग पर पानी भरने और गड्ढों के कारण वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।कचनार की क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रीति मोदनवाल ने बताया कि कुछ समय पहले गड्ढों को गिट्टी डालकर पाट दिया गया था, परंतु बरसात शुरू होते ही स्थिति फिर खराब हो गई। उन्होंने कहा कि हर वर्ष बारिश में सड़क दयनीय हो जाती है और पार्ट-टाइम मरम्मत कोई स्थायी समाधान नहीं है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि मार्ग को स्थायी रूप से सीमेंटेड बनाया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।क्षेत्र पंचायत सदस्य पति एवं पत्रकार आशीष मोदनवाल ने बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह मार्ग राजातालाब से कचनार होते हुए भैरव तालाब, स्टेडियम और रामेश्वर तक जुड़ता है, जहां रोजाना जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का भी आवागमन रहता है, फिर भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क मरम्मत एवं सीमेंटकरण की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि अब देखने की बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारी जनसमस्याओं पर कदम उठाते हैं या फिर सिर्फ मासिक वेतन का इंतज़ार कर मौन साधे रहते हैं।
राजातालाब कचनार में पंचकोशी मार्ग बदहाल, सड़क पर बने गड्ढों से आवागमन बाधित — जनप्रतिनिधियों ने की सीमेंटेड सड़क निर्माण की मांग
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








