रबी बोआई में तेजी लाने के लिए वाराणसी में तीन नए बीज केंद्र खोले गए

Share this post:

वाराणसी। रबी अभियान को सफल बनाने के लिए कृषि विभाग इस बार किसानों को सरसों, चना, मटर और गेहूं की बुवाई हेतु अनुदानित बीज उपलब्ध कराने में विशेष पहल कर रहा है। जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि जनपद में पहले से संचालित आठ राजकीय कृषि बीज गोदामों के साथ-साथ अब तीन अतिरिक्त बिक्री केंद्र भी किसानों की सुविधा के लिए खोले गए हैं, ताकि अधिक से अधिक किसान समय से उच्च गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त कर सकें।नए केंद्रों में उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम का चांदपुर चौराहा कलेक्ट्री फार्म, राष्ट्रीय बीज निगम का रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया तथा राष्ट्रीय बीज निगम का कैलगढ़ मार्केट, जगतगंज (साहू ब्रदर्स के निकट) शामिल हैं। इन केंद्रों पर किसानों को अनुदान पर गेहूं, चना, मटर और सरसों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अधिकारी ने बताया कि इस समय सरसों, चना और मटर की बुवाई का सर्वश्रेष्ठ समय चल रहा है। समय से बुवाई करने से उत्पादन में वृद्धि होती है, जबकि देर करने पर फसलों में रोग, कीट और पाले का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी तरह गेहूं की बुवाई में भी विलंब नहीं करना चाहिए। किसानों से अपील की गई है कि वे 15 नवंबर तक गेहूं की बुवाई पूर्ण कर लें, क्योंकि देर होने पर तापमान बढ़ जाने से दाने पतले हो जाते हैं और उत्पादन में गिरावट आती है।संगम सिंह ने सरसों के किसानों को सलाह दी है कि वे उर्वरक के रूप में एनपीएस का प्रयोग करें, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और सल्फर तीनों तत्व पाए जाते हैं। इससे सरसों की फसल का उत्पादन और तेल की मात्रा दोनों बढ़ते हैं। जनपद के सभी सहकारी समितियों और निजी उर्वरक केंद्रों पर एनपीएस सहित यूरिया और डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसान अपनी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र से ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगाकर उर्वरक ले सकते हैं।जनपद में किसी भी उर्वरक की कमी नहीं है और किसानों से अपेक्षा की गई है कि वे समय से आवश्यक बीज और उर्वरक लेकर रबी फसलों की बोआई सुनिश्चित करें, ताकि इस वर्ष जिले में भरपूर उत्पादन प्राप्त किया जा सके। 

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights