वाराणसी: जनपद में महिलाओं और स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार को सक्रिय चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की। जानकारी मिली कि मंसाराम फाटक के पास एक युवक राहगीरों और लड़कियों को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा है। सूचना पाते ही महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, मिशन शक्ति प्रभारी आदर्शिका पटेल एवं फैंटम कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद हबीबपुरा की ओर से जा रही एक लड़की के पास से गुजरते ही आरोपी ने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं।तत्काल मौके पर उपस्थित हिक्मत अली ने आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवम शर्मा, पुत्र स्वर्गीय फुल्लू शर्मा, निवासी हबीबपुरा, चेतगंज के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने की शपथ ली। गिरफ्तार आरोपी पर भा.द.वि. की धारा 296 ए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला, महिला उपनिरीक्षक शिप्रा सिंह, मिशन शक्ति टीम की आदर्शिका प्रभारी, सत्येन्द्र कुमार और संदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या मिशन शक्ति टीम को दें, ताकि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
चेतगंज मिशन शक्ति टीम ने छेड़खानी करने वाले युवक को धर दबोचा
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








