वाराणसी — जनपद में चोरी, लूट,उचक्कागिरी, शराब तस्करी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी के नेतृत्व में प्रभारी चेतगंज विजय कुमार शुक्ला की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक चौकी इंचार्ज नाटी इमली संदीप कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल चोरों को रविवार को देररात्रि चौकाघाट फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों का नाम तन्मय वर्मा पुत्र संतोष कुमार रावत निवासी लाल बिल्डिंग के पास रामकटोरा थाना चेतगंज व दूसरे का नाम अर्चित कमल पुत्र विनोद कमल निवासी आवास संख्या 3 ब्लाक संख्या 60 कांशीराम आवास थाना शिवपुर स्थायी पता ग्राम लाढ़ा अनौनी पोस्ट अनौनी थाना सैदपुर गाजीपुर बताया गया। दोनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 303(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज नाटी इमली उ0नि0 संदीप कुमार सिंह, उ0नि0 राहुल बरनवाल,का0 पुनीत कुमार,का0 मिथुन कुमार,का0 अमित कुमार,का0 अश्वनी कुमार आदि शामिल रहे।
चौकी इंचार्ज नाटी इमली ने दो शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








