छठ महापर्व की तैयारी तेज़: पालिका चेयरमैन ने किया चक्का बांध घाट का निरीक्षण, व्रती महिलाओं के लिए सुरक्षा और सुविधा के निर्देश

Share this post:

जमानियां। महापर्व छठ पूजा के मद्देनज़र तैयारियों का जायजा लेने रविवार को नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने चक्का बांध घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्रती महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेयरमैन गुप्ता के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह अपने दल-बल सहित मौजूद रहे। उन्होंने घाट परिसर, रास्तों और जलस्तर की स्थिति का निरीक्षण करते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान किसी भी व्रती महिला को असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका व पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से सभी इंतज़ाम कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित गंगा घाट छोर पर पूजा करने की अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए व्रती महिलाएं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा-अर्चना करें। चेयरमैन ने निर्देश दिए कि घाट तक पहुंचने के मार्ग पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और आवागमन की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और छठ पर्व के दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं। निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु और व्रती महिलाएं बिना किसी बाधा के अपना पर्व सम्पन्न कर सकें।निरीक्षण के दौरान विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी (पालिका कर्मी), ठेकेदार संतोष राय, सुधीर और अभय कुमार तिवारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights