छठ महापर्व की रौनक: एनएच-24 और कस्बा बाजार में सजी फलों व पूजा सामग्री की दुकानें

Share this post:

 

जमानियां। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को कस्बा बाजार और एनएच-24 की सड़क पटरियां श्रद्धा और उत्साह से सराबोर दिखीं। जगह-जगह पूजा सामग्री और फलों की दुकानों की सजावट ने माहौल को पूर्णतः धार्मिक रंग में रंग दिया।

व्रती महिलाओं और उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर व स्टेशन बाजार क्षेत्र में विशेष रूप से अस्थायी बाजार लगाया गया है, जहां छठ पूजा में आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। नारियल, केला, सिंघाड़ा, सेब, डेंबा, संतरा जैसे फल, साथ ही गन्ना, अदरक, घी, रिफाइंड और अन्य पूजन सामग्री लागत मूल्य पर ही लोगों को दी जा रही है।

स्थानीय समाजसेवियों और व्यापारियों के सहयोग से इन दुकानों की व्यवस्था की गई है ताकि महंगाई का बोझ व्रती महिलाओं पर न पड़े। वर्षों से चली आ रही इस अनोखी परंपरा में व्यापारी लाभ छोड़कर श्रद्धा और सेवा भाव से व्रतियों की मदद करते हैं।

छठ पर्व की तैयारियों से पूरा बाजार उत्सव के रंग में डूबा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को कस्बे और एनएच किनारे का दृश्य ऐसा था मानो पूरा नगर “छठ मय” हो उठा हो। 

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights