सुसुवाही में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

Share this post:

 

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही इलाके में शुक्रवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मृतका नेहा वर्मा (25) का शव उसके ससुराल में कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला। नेहा की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी।घटना की सूचना मिलते ही चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि नेहा की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।परिजनों के अनुसार, नेहा का पति रेलवे में कर्मचारी है। शादी के बाद से ही पति के अवैध संबंधों को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। कई बार समझौते के प्रयास भी किए गए, लेकिन हालात सुधरे नहीं। शुक्रवार को घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें नेहा का शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, वहीं मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights