लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर बरेका में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ समारोह

Share this post:

वाराणसी, 31 अक्टूबर 2025 । बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में गुरुवार को देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। बरेका महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई। समारोह का आयोजन बरेका प्रशासन भवन स्थित स्वागती हाल में किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर सामूहिक शपथ ली तथा सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दोहराया। शपथ समारोह के बाद महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल, प्रधान वित्त सलाहकार श्री मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ समारोह के बाद बरेका महाप्रबंधक श्री सोमेश कुमार ने बरेका कर्मशाला के विभिन्न शॉपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सबसे पहले लोको फ्रेम शॉप का जायजा लिया और उत्पादन प्रक्रिया व गुणवत्ता सुधार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने लोको असेंबली शॉप, पाइप शॉप, ट्रक मशीन शॉप सहित अन्य शॉपों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री आलोक अग्रवाल, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights