सोनभद्र, 30 अक्टूबर 2025 । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष एडवोकेट जगजीवन सिंह ने की।अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल की पहली प्राथमिकता देसी रियासतों को भारतीय संघ में मिलाना थी।
उन्होंने बिना हिंसा के 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया। केवल हैदराबाद के ‘ऑपरेशन पोलो’ के लिए उन्हें सेना का प्रयोग करना पड़ा। उनके इसी अद्वितीय योगदान के कारण उन्हें भारत का ‘लौह पुरुष’ कहा जाता है।पूर्व अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि 1928 के बारदोली सत्याग्रह में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक थी। किसानों पर भूमि कर का अत्यधिक बोझ था, लेकिन पटेल के दृढ़ नेतृत्व में उन्होंने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से अन्याय का विरोध किया। इस आंदोलन की सफलता ने उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि दिलाई।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट पवन कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश कुशवाहा (नोटरी), हीरालाल पटेल, राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, आकृति निर्भया, चंद्र प्रकाश सिंह, पंकज कुमार यादव, प्रदीप कुमार, कृष्णानंद सिंह, टीटू गुप्ता, प्रभात सिंह पटेल, राजेंद्र कुमार यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर हुआ आयोजन
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








