नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब और आधुनिक रूप में यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने एयरपोर्ट के नए स्वरूप वाले टर्मिनल-2 (T-2) का विधिवत उद्घाटन किया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित यह टर्मिनल यात्रियों को बेहतर सुविधा, तेज प्रक्रिया और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। टर्मिनल-2 में यात्रियों की सुविधा के लिए कई अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां सेल्फ बैगेज ड्रॉप सिस्टम, वर्चुअल इन्फॉर्मेशन डेस्क, ऑटोमेटेड सिक्योरिटी स्कैनर और डिजिटल बोर्डिंग गाइडेंस जैसी तकनीकें लगाई गई हैं। इन सुविधाओं से यात्रियों को कतारों में अधिक देर खड़ा नहीं रहना पड़ेगा और चेक-इन प्रक्रिया काफी सुगम हो जाएगी। उद्घाटन के साथ ही एयरलाइंस ने भी अपने संचालन में बदलाव किया है। इंडिगो और एयर इंडिया की कुछ उड़ानें अब टर्मिनल-2 से संचालित होंगी। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान का टर्मिनल ऑनलाइन जांच लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।टर्मिनल-2 के आधुनिकीकरण से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की कुल यात्री क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। अधिकारियों के मुताबिक, इससे भीड़भाड़ में कमी आएगी और यात्रियों को सुगम आवाजाही का अनुभव मिलेगा। नए टर्मिनल से उड़ानों की शुरुआत शनिवार रात से होगी। पहले ही दिन से यहां से कई घरेलू उड़ानें रवाना की जाएंगी। हवाई अड्डा प्रबंधन ने कहा है कि यह कदम दिल्ली एयरपोर्ट को वैश्विक मानकों पर और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में अन्य टर्मिनलों को भी इसी तरह उन्नत सुविधाओं से लैस करने की योजना है, ताकि दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के लिए देश का सबसे सहज और आधुनिक विमानन केंद्र बन सके।
दिल्ली एयरपोर्ट पर आधुनिकता की उड़ान: नया टर्मिनल-2 यात्रियों के लिए खुला, आज रात से शुरू होंगी उड़ानें
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








