सलमान खान के बयान से पाकिस्तान में बवाल: ‘भाईजान’ को आतंकवादी करार देने तक पहुंची बात, #BanSalmanKhan ट्रेंड पर छिड़ी जंग

Share this post:

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस बार किसी फिल्म या विवादित बयान से नहीं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय राजनयिक तूफान के केंद्र में हैं। सऊदी अरब में आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सलमान खान ने अपने संबोधन में “बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश” कहा — और बस, इस एक लाइन ने पाकिस्तान में आग लगा दी। सलमान के बयान के तुरंत बाद पाकिस्तान की सियासी और धार्मिक हलकों में जबरदस्त बवाल मच गया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सलमान खान को ‘आतंकी मानसिकता वाला व्यक्ति’ तक करार दे दिया। पाक विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा — “किसी विदेशी कलाकार को पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है। यह हमारी संप्रभुता पर हमला है।” इधर, पाकिस्तानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #BanSalmanKhan, #TerroristSalman, और #RespectBalochistan जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। कई कट्टरपंथी संगठनों ने भारत के कलाकारों को पाकिस्तान में पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है। भारत सरकार ने अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि “यह मामला पूरी तरह सांस्कृतिक आयोजन से जुड़ा था, न कि कोई राजनीतिक बयान।” वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी फिलहाल सन्नाटा पसरा है। कई स्टार्स ने इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से परहेज किया है। विदेश नीति विशेषज्ञों का मानना है कि यह विवाद भारत-पाकिस्तान के पहले से तनावपूर्ण सांस्कृतिक संबंधों को और ठंडा कर सकता है। पूर्व राजनयिक अनिल त्रिवेदी का कहना है, “बलूचिस्तान का मुद्दा पाकिस्तान के लिए बेहद संवेदनशील है। किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस विषय पर की गई टिप्पणी को वह अपनी संप्रभुता पर हमला मानता है। जहाँ पाकिस्तान में सलमान खान की निंदा हो रही है, वहीं भारत में उनके समर्थन में#ISupportSalmanKhan ट्रेंड कर रहा है। प्रशंसक कह रहे हैं कि सलमान ने “सच्चाई कही” और “बलूचों की आवाज़ उठाई।” वहीं कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर बोलने से पहले सलमान को शब्दों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए था। राजनयिक हलकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यह विवाद सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत-पाकिस्तान के सांस्कृतिक और फिल्मी आदान-प्रदान पर भी असर डाल सकता है।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights