आज दिनांक 15/11/2025 को एम.पी. मेमोरियल स्कूल एंड हॉस्टल कंदवा चितईपुर वाराणसी में विषय वार प्रदर्शनी एवं विलेज फेयर का धूमधाम से आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि आर. एन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सहोदया के उपाध्यक्ष श्रीअलोक कुमार श्रीवास्तव जी एवं बी.एच.यू के आई टी विभाग के रजिस्टॉर थे। मुख्य अतिथि को स्कूल की चेयरमैन श्रीमती आशा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा श्रीवास्तव एवं स्कूल के कोऑर्डिनेटर श्री एस. पी. श्रीवास्तव ने दोनों अतिथियों का पुष्प का गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इसके बाद गणेश जी की वंदना की गयी। इसके बाद दोनों अतिथियों ने प्रत्येक मॉडल का गहनता से निरीक्षण किया एवं उससे सम्बंधित प्रश्न विद्यार्थियों से पूछा।प्रदर्शनी में सभी विषयो पर मॉडल बनाये गए थे। जिसमें से विज्ञान के कुछ आधुनिक एवं स्वाचालित मॉडल थे।
प्रदर्शनी के बाद दोनों अतिथियों ने विलेज फेयर का उद्घाटन किया और बच्चों द्वारा बनाये गए व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना की। प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसमें सुधीर राय, मृदुला श्रीवास्तव, प्रतिभा गुप्ता, किरण तिवारी, अनुपम श्रीवास्तव, अम्बिका मेहरोत्रा, अजय पाण्डेय, मनीष पटेल, अभिनव श्रीवास्तव, जे. पी. शर्मा अभिमन्यु तिवारी, सुजीत गुप्ता का मुख्य सहयोग रहा।








