वाराणसी में रोजगार मेला: 144 युवाओं को मिला रोजगार

Share this post:

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट में शुक्रवार को एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले में होटल ताज, जीएस एंटरप्राइजेज, पेटीएम समेत कुल सात प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और अपने-अपने स्टॉल लगाए। इस दौरान आसपास के जिलों से आए 368 बेरोजगार युवाओं ने आवेदन पत्र जमा किए। साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद 144 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर चयनित किया गया।रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ के बीच युवाओं में रोजगार पाने की उत्सुकता साफ झलक रही थी। मेले के दौरान रोजगार मेला प्रभारी दीप कुमार सिंह ने उपस्थित अभ्यर्थियों और कंपनियों के प्रतिनिधियों का परिचय कराया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास बेहद आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे अपने हुनर को लगातार निखारते रहें ताकि रोजगार के अधिक अवसर उनके लिए सुलभ हो सकें।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग रहा। मेले के समापन पर चयनित युवाओं के चेहरों पर रोजगार प्राप्ति की खुशी झलक रही थी।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights