वाराणसी में जंसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाबालिग के अपहरण में वांछित आरोपी शिव कुमार गिरफ्तार

Share this post:

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के गोमती ज़ोन अंतर्गत जंसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी को थाना जंसा पुलिस ने गुरुवार 30 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिव कुमार मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम कतवारूपुर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि आरोपी को परमपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना जंसा पर मु.अ.सं. 212/2025, धारा 137(2), 87 बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।गौरतलब है कि 27 सितंबर 2025 को अपहृता की माता ने थाना जंसा में तहरीर दी थी कि अभियुक्त शिव कुमार मिश्रा उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर थाना जंसा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। थाना जंसा पुलिस की मेहनत रंग लाई और 9 अक्टूबर 2025 को नाबालिग अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया गया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी फरार चल रहा था और लगातार स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी परमपुर अंडरपास के आसपास दिखाई दिया है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जंसा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।जंसा पुलिस की इस सक्रियता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने टीम को तत्परता और सतर्कता से कार्य करने के लिए प्रशंसा व्यक्त की है। पुलिस का कहना है कि वाराणसी कमिश्नरेट में नाबालिगों से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights