रामनगर में बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता धूमधाम से सम्पन्न

Share this post:

 

वाराणसी। वाराणसी में पीएसी स्थापना दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित जोन स्तरीय श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल चयन प्रतियोगिता ने परिसर की सुरक्षा-सेवा के क्षेत्र में एक बार फिर उत्साह का बड़ा पैमाना स्थापित किया। रामनगर की 36वीं वाहिनी में आयोजित इस बड़े आयोजन ने जिला-स्तर के साथ-साथ प्रदेश-स्तरीय प्रतिकूल जल-प्रसंग से निपटने के कौशल का मंचन किया और पुलिस, सेना के समन्वित प्रयासों को एक साथ प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम के उद्घाटन के पल में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी अनुभाग मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस) ने बतौर मातहतों के प्रेरक नेतृत्व की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के सदस्य राजेश कुमार श्रीवास्तव (आईपीएस), सेना नायक 42 वीं बटालियन, प्रतिमा सिंह सहायक सेनानायक 12 वीं बटालियन उपस्थित थे। इन सभी महानुभावों का स्वागत और सम्मान कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए किया गया, जबकि वाहिनी के सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।प्रदर्शनी और प्रशिक्षक डेमो
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण में बाढ़ राहत दल द्वारा लगाई गई उपकरण-प्रदर्शनी शामिल थी। प्रदर्शनी में डीआईजी सहित समिति के कई सदस्य स्कूबा डाइविंग किट, संचार प्रणाली और अन्य उपकरणों के कार्य-प्रणालियों को समझने के लिए जवानों से सीधे पूछताछ कर रहे थे। इसके बाद जवानों ने पानी में डूबते लोगों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार, फेफड़ों से पानी निकालना और CPR जैसी जीवनरक्षा तकनीकों के व्यावहारिक demonstrations दिए।ड्यूटी और उपलब्धियां
प्रत्येक बाढ़ राहत दल के कर्मियों ने 2024-25 के महाकुंभ प्रयागराज समेत अन्य दायित्वों के दौरान पानी में फँसे लोगों की जान बचाने के लिए किए गए कामों को प्रेजेंटेशन के जरिये प्रस्तुत किया। प्रस्तुत PPT में घटनाक्रम, टीम रेस्क्यू की रणनीतियाँ और ड्यूटी के दौरान हासिल की जाने वाली सफलता की कहानियाँ दर्शकों के समक्ष रखी गईं, जिसे समिति के सदस्यो ने अत्यंत सराहा।प्रतिभागी और सहभागिता
समारोह के प्रमुख वक्ताओं के अलावा बाढ़ राहत दल के सभी कर्मी और संबंधित अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राजेश कुमार सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव शिविर पाल, अजीत प्रताप सिंह दलनायक बाढ़ राहत दल, सुरेंद्र कुमार सूबेदार मेजर आदि प्रमुख नामों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights