वाराणसी, चौबेपुर। ग्राम सभा नारायनपुर में मंगलवार को 25 वर्षीय युवक प्रकाश कुमार गोंड पुत्र रामेश कुमार गोंड की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के भाई मनोज कुमार गोंड ने बताया कि उनके परिवार का गांव के ही विरेंद्र यादव, बुलू उर्फ विरेंद्र, अजय यादव और विजय यादव के साथ बीते 20 वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पहले भी आरोपियों ने उनकी मां पर हमला कर हाथ और पैर तोड़ दिए थे, जिसके मामले में चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और उस पर एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया था।मनोज ने बताया कि उसी विवाद को लेकर आरोपित लगातार धमकी देते रहते थे। परिवार ने कई बार चौबेपुर थाने में शिकायतें कीं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।प्रकाश चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई रोशन गोंड मजदूरी करता है, जबकि छोटा भाई दिलीप मेहनत-मजदूरी करता है और मनोज अभी पढ़ाई कर रहा है। मृतक प्रकाश फोल्डिंग का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
फांसी से युवक की मौत, परिजनों ने चार ग्रामीणों पर लगाया हत्या का आरोप
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








