छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनज़र जमानियां में बैंकों की सघन जांच

Share this post:

जमानियां। छठ महापर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर स्थित यूनियन बैंक की सघन जांच की। जांच के दौरान बैंक के भीतर और बाहर खड़े ग्राहकों एवं राहगीरों में हलचल मच गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आवश्यक होती है, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। इस दौरान बैंक परिसर की भौतिक सुरक्षा—जैसे कि गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, एवं बैंक उपस्थिति रजिस्टर की बारीकी से जांच की गई। उन्होंने बताया कि बैंक ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कई स्तरों पर काम करते हैं—भौतिक सुरक्षा के साथ-साथ डिजिटल सुरक्षा उपाय जैसे एन्क्रिप्शन, बहु-कारक प्रमाणीकरण (Multi-Factor Authentication) और लेन-देन की निगरानी प्रणाली लागू की जाती है। इसके अलावा, जोखिम मूल्यांकन, भेद्यता परीक्षण (Vulnerability Testing) और सुरक्षा स्कैनिंग जैसी तकनीकें भी समय-समय पर की जाती हैं, ताकि बैंक के डेटा और ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखा जा सके। कोतवाली प्रभारी सिंह ने कहा कि बैंक शाखाओं में तैनात सुरक्षा गार्डों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं। जांच अभियान के दौरान सिपाही अभय तिवारी, दुर्गेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights