चौकी प्रभारी सरैया ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

Share this post:

वाराणसी। थाना जैतपुरा अंतर्गत सरैया क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक युवक की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सरैया चौकी प्रभारी सत्यदेव गुप्ता ने पूरे प्रकरण पर पैनी निगाह रखते हुए जांच में तेजी लाई। सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सघन प्रयास करते हुए तकनीकी व मानव खुफिया सूत्रों की मदद से मामले में नामजद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के बाद आरोपी से विस्तृत पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है। पुलिस टीम को सराहना मिल रही है।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights