काशी को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की तैयारी

Share this post:

वाराणसी। काशी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। यह पहल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की स्माइल योजना के तहत संचालित की जा रही है। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश कुमार दुबे, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र, चाइल्ड लाइंस, पुलिस विभाग, नगर निगम, श्रम विभाग और अपना घर आश्रम के अधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रभारी एएचटीयू टीम में एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल को स्थायी रूप से शामिल किया जाए, और भिक्षावृत्ति के जाने-पहचाने स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर विशेष अभियान चलाया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत केवल भिक्षावृत्ति उन्मूलन ही नहीं, बल्कि जनता को जागरूक करने और सामाजिक सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights