आज दिंनाक 18/12/2025 को एम . पी . मेमोरियल स्कूल & हॉस्टल करसड़ा वाराणसी में लेट श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी के याद में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतोयोगिता आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय डॉ. सुनील कुमार पटेल (विधायक) रोहनिया , ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह (आराजी लाइन ब्लाक) का आगमन हुआ| यह मैच डायरेक्टर मैम श्रीमती आशा श्रीवास्तव और श्रीमती मीरा श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य कंदवा) और श्री संजय कुमार श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य करसड़ा) जी के निरीक्षण में हुआ| जिसमे वॉलीबॉल का पहला मैच अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा और सनबीम वरुणा के बिच हुआ जिसमे अटल आवासीय विद्यालय ने जीत प्राप्त की और कबड्डी का पहला मैच जी. डी. गोयनका और लिटिल स्टार के बिच हुआ जिसमे जी.डी. गोयनका ने जीत प्राप्त की| जिसमे प्रतियोगिता प्रभारी श्री लंकेश जायसवाल और सह – प्रभारी श्री अभिमन्यु तिवारी रहे|
एम . पी . मेमोरियल स्कूल & हॉस्टल करसड़ा वाराणसी में लेट श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव जी के याद में वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतोयोगिता आयोजन किया गया
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








