एनएमएमएस परीक्षा 2026-27 के प्रशिक्षण की रूपरेखा तय

Share this post:

 

वाराणसी। मण्डलीय मनोविज्ञान केन्द्र, वाराणसी के मण्डलीय मनोविज्ञान अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने बताया है कि निर्देशक, मनोविज्ञान शाला उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (एनएमएमएस) 2026-27 आगामी 9 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू संचालन के मद्देनज़र जनपद स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।समय और स्थानयह प्रशिक्षण प्रत्येक जनपद में परीक्षा तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सम्पन्न होगा। इसके अंतर्गत शिक्षकों एवं संबंधित परीक्षार्थियों को परीक्षा की प्रक्रिया, व्यवस्थापन तथा प्रश्नपत्र संचालन संबंधी बिंदुओं की जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षक और जनपदवार तिथिमनोविज्ञान केन्द्र, एल.टी. कॉलेज, अर्दली बाजार, वाराणसी में कार्यरत डॉ. बनानी घोष और प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार को प्रशिक्षण कार्य का दायित्व सौंपा गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:सोनभद्र – 30 अक्टूबर 2025, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमारवाराणसी – 1 नवम्बर 2025, डॉ. बनानी घोष एवं जितेन्द्र कुमारमिर्जापुर – 4 नवम्बर 2025, जितेन्द्र कुमारगाजीपुर – 4 नवम्बर 2025, डॉ. बनानी घोषभदोही – 6 नवम्बर 2025, जितेन्द्र कुमारजौनपुर – 6 नवम्बर 2025, डॉ. बनानी घोषचंदौली – 7 नवम्बर 2025, डॉ. बनानी घोष कुमार पाठक ने सभी जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक विद्यालय से विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के तीन शिक्षकों के साथ संबंधित परीक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए। 

लेखक के बारे में

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
Verified by MonsterInsights