वाराणसी। मा० उपराष्ट्रपति भारत के प्रस्तावित आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम को लेकर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की तैयारी चरम पर है। गुरुवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की विस्तृत
ब्रीफिंग की तथा पूर्ण प्रोटोकॉल के साथ ग्रैंड रिहर्सल कराया। इस दौरान सुरक्षा प्रबंधन के हर बिंदु को व्यवहारिक रूप से परखा गया। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी सुरक्षा मानदंडों का पूर्णतः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपने पास ड्यूटी कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से रखें तथा निर्धारित समय से पूर्व ड्यूटी प्वाइंट पर अच्छे टर्न-आउट में उपस्थित हों। ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग न करने एवं ड्यूटी में लगे साथी कर्मियों की पहचान सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी गई। सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट डायवर्जन लागू रहेगा तथा कार्यक्रम स्थल के समीप अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वीवीआईपी मार्ग पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल एवं संपूर्ण मार्ग को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन या किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तुओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग पर प्रवेश सुनिश्चित करने से पूर्व प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग की व्यवस्था की गई है। साथ ही रूफ टॉप ड्यूटी तैनात रहेगी तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों को पर्याप्त संख्या में रस्से उपलब्ध कराए गए हैं, जिनका प्रयोग व्यवस्थित तरीके से भीड़ संचालित करने हेतु किया जाएगा। अधिकारीगणों को अपने साथ लाउड हेलर/पीए सिस्टम रखने के निर्देश दिए गए, ताकि आवश्यक सूचना तुरंत प्रसारित की जा सके। पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि आम नागरिकों के साथ विनम्र एवं शालीन व्यवहार रखा जाए तथा महिला चेकिंग केवल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही की जाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रहकर ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को समय-समय पर ब्रीफ करें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी पूरी सतर्कता के साथ निभा रहा है।निरीक्षण और रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय श्री शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, वाह्य जनपदों, पीएसी एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारी व पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति के आगमन से पूर्व वाराणसी में सुरक्षा कड़ी, पुलिस आयुक्त ने किया रिहर्सल व ब्रीफिंग
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








