वाराणसी। पावन नगरी काशी उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन के आगमन से उत्साह से सराबोर है। उनके प्रस्तावित एकदिवसीय दौरे को लेकर जिला एवं मंडलीय प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि सुरक्षा, प्रोटोकॉल और व्यवस्थाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पुख़्ता किया जा रहा है।उपराष्ट्रपति अपने वाराणसी प्रवास के दौरान बाबा विश्वनाथ धाम में पहुंचकर विधिवत दर्शन-पूजन करेंगे। धाम परिसर, गलियारों और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। दर्शन के दौरान आम श्रद्धालुओं का आवागमन प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष मार्गों का निर्धारण किया गया है। धार्मिक कार्यक्रम के उपरांत उपराष्ट्रपति सिगरा स्थित नाटकोटाई धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में धर्मशाला के उद्देश्य, सुविधाओं और जनहित से जुड़े पहलुओं के बारे में जानकारी भी साझा की जाएगी। धर्मशाला में आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। इस महत्वपूर्ण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि तथा अनेक गणमान्य नागरिकों के उपस्थित रहने की संभावना है। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मद्देनज़र बहुस्तरीय बंदोबस्त किए हैं। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती की गई है, जबकि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए विभिन्न मार्गों पर यातायात योजना लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। वाराणसी नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्य मार्गों, हवाईअड्डा क्षेत्र, सर्किट हाउस और विश्वनाथ धाम के आसपास फॉगिंग, वॉशिंग एवं लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बुलेंस, चिकित्सा दल एवं आपातकालीन सेवाएँ भी तैनात की गई हैं। आमजन और श्रद्धालुओं में भी उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन ने आग्रह किया है कि लोग निर्धारित मार्गों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें ताकि कार्यक्रम शांति एवं गरिमा के साथ संपन्न हो सके। काशी में राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि नागरिकों में भी गर्व और उमंग का माहौल है। उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति का यह दौरा काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता को और अधिक प्रतिष्ठा प्रदान करेगा।
उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियाँ पूरी, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम,महादेव की नगरी काशी में होगा भव्य स्वागत
Share this post:
लेखक के बारे में
Arvind Rai
MEDIA BHARAT VNS एक विश्वसनीय और तेज़ हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो देश-दुनिया की हर बड़ी खबर आप तक सबसे पहले और सटीक तरीके से पहुँचाने का प्रयास करता है। हमारा उद्देश्य पाठकों को निष्पक्ष, ताज़ा और प्रमाणिक जानकारी देना है।








