वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अवलेशपुर, चुनाव रोड पर सोमवार की तड़के लगभग सुबह 4 बजे एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि उसके पति को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, नुवाऊ
बाईपास निवासी सनी कुमार अपनी पत्नी प्रिंसी सिंह को मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। प्रिंसी सिंह अपने मायके गाजीपुर जाकर छठ पूजा में शामिल होने वाली थीं। जब दंपत्ति की स्कूटी अमलेशपुर स्थित जॉर्जियन हॉस्पिटल के सामने पहुंची, तो सड़क पर बह रहे सीवर के गंदे पानी से बचने के लिए उन्होंने स्कूटी को थोड़ा साइड किया। उसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का पहिया प्रिंसी सिंह के पैर पर चढ़ गया, जिससे उनके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। वहीं सनी कुमार को मामूली चोटें आईं।घायल दंपत्ति को तत्काल गार्जियन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों के अनुसार, प्रिंसी सिंह के पैरों की स्थिति अत्यंत गंभीर है और दोनों पैर काटने की संभावना बताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण शिवा काशी एनक्लेव अपार्टमेंट द्वारा छोड़ा जा रहा सीवर का गंदा पानी है, जो लंबे समय से सड़क पर बह रहा है। इस पानी के कारण सड़क पर आए दिन गाड़ियाँ फिसलती हैं और दुर्घटनाएँ होती रहती हैं।निवासियों के अनुसार, यह समस्या लगभग दो वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक नगर निगम या संबंधित विभागों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सीवर की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे चक्का जाम और प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। क्षेत्रीय जनता ने जिला प्रशासन और नगर निगम से अपील की है कि अपार्टमेंट प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई की जाए और सीवर लाइन की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएँ दोबारा न हों। घटना के समय वहां मौजूद शारदा पाल, महेंद्र शर्मा, श्याम लाल पाल,सूरज सिंह, मुन्ना पाल,विनोद पटेल,कौशल, चंद्रमा पाल, अनिल पाल और चंदू पाल ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाने में सक्रिय योगदान दिया, सूचना पर थाना प्रभारी मंडुवाडीह अपने टीम के साथ घटनास्थल पर सक्रिय दिखे।








