अन्नपूर्णा मंदिर
मां अन्नपूर्णा का 17 दिन का महाव्रत शुरू भक्तों को मिला 17 गांठ का धागा
मां अन्नपूर्णा का 17 दिनों का व्रत श्री संवत 2082 मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि 10 नवंबर सोमवार से प्रारम्भ हुआ
व्रत का उद्यापन (समापन) माता धान का श्रृंगार श्री संवत 2082 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि: दिनांक-26 नवम्बरको होगा।
17 दिनों तक भक्त नियमित रूप से मां अन्नपूर्णा की पूजा करेंगे और कथा सुनेंगे। 17 साल, 17 महीने और 17 दिनों के वत के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर के महंत शंकर पुरी के हाथों से पूजन के लिए 17 गांठ का धागा प्राप्त कर रहें है


Post Views: 117








